यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने "एक नई नगर पालिका और 6 नई नगर पंचायतें" गठित करने की दी मंजूरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने “एक नई नगर पालिका और 6 नई नगर पंचायतें” गठित करने की दी मंजूरी

(UP,municipal election CM Yogi cabinet meeting one municipality, six new nagar panchayat ) : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। अगले महीने अक्टूबर तक अधिसूचना जारी हो सकती है। ‌योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले नई नगर पालिका और नगर पंचायतों का गठन कर दिया है। योगी सरकार ने प्रदेश में एक नई नगर पालिका और छह नई नगर पंचायतें के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सात नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल की निकायों की संख्या 762 हो गई है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की नगर पालिका परिषद बागपत, बड़ौत नगरपालिका परिषद, गोण्डा जिले की करनैलगंज नगरपालिका परिषद, अयोध्या की रुदौली नगरपालिका परिषद, हरदोई को शाहाबाद नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार को अनुमोदित कर दिया है। इसके साथ ही बाराबंकी की जैदपुर, फतेहपुर, मथुरा की राधाकुण्ड, जालौन की कोटरा, अंबेडकरनगर की इल्फातगंज, अलीगढ़ की इगलास, इटावा की इकदिल नगर पंचायत के सीमा विस्तार को मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है। वहीं आजमगढ़ की बिलरियागंज नगर पंचायत की सीमा में 68 गांवों को शामिल कर उसका सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगरपालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने संबंधी अधिसूचना निर्गत करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर कर लिया है। संतकबीरनगर की धर्मसिंहवा, बहराइच में नगर पंचायत रुपईडीहा, देवरिया की मदनपुर और भलुअनी नगर पंचायत, फर्रुखाबाद में खिमसेपुर नगर पंचायत, रायबरेली में शिवगढ़ नगर पंचायत के गठन संबंधी अंतिम अधिसूचना निर्गत हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं सरकारी की तैयारियों को देखते हुए लग रहा है कि नवंबर-दिसंबर में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं।

Related posts

बिना बताए छुट्टी पर विदेश गईं यूपी की आईपीएस अधिकारी को सीएम योगी ने किया सस्पेंड, इस जिले की हैं रहने वाली

admin

VIDEO PM Modi Security Bleach : काशी से वापस दिल्ली लौटते समय पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूदा युवक, पुलिस और एसपीजी ने दौड़कर पकड़ा 

admin

अखिलेश यादव के गठबंधन साथियों में उठने लगे विरोध के स्वर, ‘सपा में शुरू हुआ मौर्य बनाम मौर्य’

admin

Leave a Comment