संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक - Daily Lok Manch
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद का मानसून सेशन शुरू होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें बिना किसी बाधा के सेशन चलाने को लेकर सभी दलों के साथ चर्चा की जाएगी। 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सेशन में सरकार 21 नए बिल पेश करने वाली है। यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल भी पेश किया जा सकता है। मानसून सत्र के हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद है। इस साल के आखिर तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा के चुनाव को देखते हुए बीजेपी और दूसरी पार्टियां एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रही हैं। दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर केंद्र सरकार बिल लेकर आएगी, जिस पर काफी हंगामा मचने के आसार हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में विभिन्न पार्टियों से इस बिल का विरोध करने की अपील की है। कांग्रेस ने भी बिल का विरोध के मुद्दे पर केजरीवाल को समर्थन दिया है।

इसके साथ ही कांग्रेस और दूसरी पार्टियां मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घरने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसियों को गलत इस्तेमाल और महंगाई का मुद्दा भी संसद के मानसून सत्र में छाया रह सकता है। संसद का पिछला सत्र का भी ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया था।

Related posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया पहला बड़ा फैसला, श्रमिकों को दिया तोहफा

admin

VIDEO पीएम मोदी की नीली जॉकेट और मल्लिकार्जुन खरगे का खास मफलर बन गया चर्चा में, कांग्रेस अध्यक्ष की बात पर प्रधानमंत्री भी नहीं रोक पाए हंसी, पूरा सदन ठहाकों से गूंजा, देखें वीडियो

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP, congress election rallies : हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार, यहां होगी चुनावी रैली

admin

Leave a Comment