बजट से पहले धामी सरकार ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की, सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस के विधायकों को ऋतु खंडूडी ने एक दिन के लिए किया निष्कासित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बजट से पहले धामी सरकार ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की, सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस के विधायकों को ऋतु खंडूडी ने एक दिन के लिए किया निष्कासित

सोमवार 13 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में शुरू हुआ। उत्तराखंड के लोगों को धामी सरकार का बजट का इंतजार है। 15 मार्च बुधवार को उत्तराखंड की सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करने जा रहे हैं। बाजार से 1 दिन पहले यानी मंगलवार को राज्य सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। वहीं दूसरी ओर विधानसभा सदन में कई मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की रिपोर्ट रखी गई।‌आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में साल 2021-22 में अनंतिम अनुमान के अनुसार 8.7 फीसदी की वृद्धि की गई, जबकि साल 2022- 23 में विकास दर 7 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं राज्य की विकास दर में साल 2020-21 में अनंतिम अनुमान के अनुसार 5.38 फीसदी की वृद्धि की गई, जबकि साल 2021-22 में 7.05 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान है. इसके साथ ही साल 2020-21 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2,38,857 करोड़ था, जिसकी तुलना में साल 2021-22 में 2,65,488 करोड़ रहने का अनुमान है। गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित किया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य और भुगतान को लेकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन किया था। साथ ही मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Related posts

Uttarakhand : उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट बने भाजपा के अध्यक्ष, भाजपा हाईकमान ने लगातार दूसरी बार जताया उन्हीं पर भरोसा

admin

Uttarakhand Nanital Nikay Chunav : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के पक्ष में की जनसभा

admin

Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कसा तंज

admin

Leave a Comment