उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बड़ा एलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर पूरे प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त होने की भी बात कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि किस लाल प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में फ्री बिजली का एलान कर रखा है।