बीसीसीआई ने फिर टीम इंडिया का बदला कप्तान, आयरलैंड दौरे के लिए अब इन्हें दी जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

बीसीसीआई ने फिर टीम इंडिया का बदला कप्तान, आयरलैंड दौरे के लिए अब इन्हें दी जिम्मेदारी

(Team India new captain): पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के कप्तानों को लेकर प्रयोग करने में लगी हुई है। टीम इंडिया में नए-नए कप्तानों पर दांव लगाए जा रहे हैं। कुछ महीने पहले विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाले हुए थे। उसके बाद उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई। पिछले दिनों आईपीएल टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा को आराम देकर केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से एक दिन पहले केएल राहुल के चोटिल हो जाने पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। उसके बाद बीसीसीआई ने बुधवार शाम टीम इंडिया के एक और नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। बता दें कि इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटन्स को जिताने वाले हार्दिक पांड्या को अब टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया गया। इंग्लैंड दौरे से पहले होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। हार्दिक पांड्या के हाथ में टीम इंडिया की कमान दी गई है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। ये दो मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। बता दें कि आयरलैंड के लिए घोषित की गई भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली रोहित शर्मा के एल राहुल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। यानी यह चारों खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

Related posts

VIDEO : स्वामीनारायण मंदिर में पुलिसकर्मियों को मॉकड्रिल करना पड़ गया भारी, आतंकी के भेष में राइफल तानकर खड़े पुलिसकर्मी पर गुस्साए युवक ने असली में मारा जोरदार तमाचा, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आवाक रह गए 

admin

CHAMPIONS🏆 U19T20WorldCup : भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मैच टी20 वर्ल्ड कप जीता, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

admin

Himachal Gujarat assembly election Live : दोनों राज्यों के नतीजे लाइव- गुजरात में भाजपा एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की ओर, हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी की कड़ी टक्कर

admin

Leave a Comment