बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर अपने देश में लगाया प्रतिबंध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर अपने देश में लगाया प्रतिबंध

बांग्लादेश सरकार ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों के बाद मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज किया गया था, जिससे बांग्लादेश में काफी बौखलाहट है।

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक निर्देश हमारे संज्ञान में आया है, जिसके तहत बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को 26 मार्च 2026 से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले का कोई उचित कारण ज्ञात नहीं है। इस फैसले से बांग्लादेशियों में दुख, परेशानी और गुस्सा है। ऐसी परिस्थितियों में, अगला निर्देश जारी होने तक, यह आदेश दिया जाता है कि सभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों और संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण/टेलीकास्ट सस्पेंड कर दिया जाए।”

बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के इस कदम को स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया है।

अधिकारी ने कहा, “हर क्रिया की एक प्रतिक्रिया होती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वही कर रहा है जो उसके अधिकार क्षेत्र में है। तकलीफ हुई है, तो जाहिर है प्रतिक्रिया भी होगी। बांग्लादेश के इस फैसले से भारत या आईपीएल पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।”

मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और बांग्लादेश की सह-मेजबानी में खेला जाना है। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जिसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस टीम का सामना नेपाल से होगा।

रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने के बाद बीसीबी ने एक आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाई और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबलों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी संपर्क किया है।

Related posts

साल के आखिरी महीने दिसंबर में भारत में हुई कारों की धुआंधार बिक्री, मारुति, हुंडई, महिंद्रा और किआ मोटर्स ने खूब कारें बेचीं

admin

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

admin

Monsoon 2025 इस बार भी मानसून की रहेगी बहार

admin

Leave a Comment