कल से ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए 2 महीने तक लगाई गई रोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

कल से ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए 2 महीने तक लगाई गई रोक

उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक यानी 2 महीने तक रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने यह फैसला इसलिए किया है कि गंगा में बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक राफ्टिंग के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी बीच अगर कोई भी कंपनी राफ्टिंग कराती हुई पकड़ी गई, तो संबंधित कंपनी के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने राफ्टिंग कराने वाली सभी कंपनियों के संचालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।जून का महीना आते-आते पहाड़ों पर बारिश के चलते गंगा नदी का जल बढ़ जाता है। ऐसे में रिवर राफ्टिंग सीजन भी दो महीने के लिए बंद हो जाता है जो नदी में पानी कम होने के बाद सितंबर माह में दोबारा शुरू होता है।

Related posts

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, उत्तराखंड के 7 लाख 60 हजार किसान होंगे लाभान्वित

admin

पीएम मोदी अपने मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को लेकर धामी की ताजपोशी में पहुंचे, शपथ के साथ भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन भी किया

admin

15 नवंबर को उत्तराखंड में इगास स्थानीय पर्व पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

admin

Leave a Comment