महाशिवरात्रि पर योग गुरु बाबा रामदेव और सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

महाशिवरात्रि पर योग गुरु बाबा रामदेव और सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया। वहीं हरिद्वार स्थित पतंजलि के योग गुरु बाबा रामदेव महाशिवरात्रि के मौके पर गोवा में थे। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा रामदेव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समुद्र के किनारे बीच पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान पतंजलि के योग गुरु रामदेव ने गोवा के मीरामार बीच पर लोगों को योग कराया। बाबा रामदेव के साथ मंच पर सीएम प्रमोद सावंत भी योग करते हुए नजर आए। इस दौरान रामदेव ने कहा- मेरा भी सपना है कि गोवा वेलनेस का सेंटर बने।

महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा रामदेव और गोवा के मुख्यमंत्री ने मीरामार बीच पर एक साथ मंच पर योग किया।

सीएम सावंत ने रामदेव के मार्गदर्शन में एक टीम की ओर से किए गए योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में की गई रिसर्च की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गोवा को ‘योगभूमि’ में बदलने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया कराएगी। कार्यक्रम के बाद रामदेव योगा करने के लिए सुबह मीरामार बीच पर पहुंचे। उन्होंने बीच पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर योग आसन किए। बाद में वह बीच पर कुछ देर के लिए दौड़े। इस दौरान सीएम सावंत भी रामदेव के साथ रहे।

Related posts

PM Modi CJI Ganesh Poojan पीएम मोदी के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आवास पर गणपति पूजा में शामिल होने पर विपक्षी नेता को पसंद नहीं आया, देखें विडियो

admin

Gujarat New government BJP appoint 3 observers : भाजपा ने गुजरात में सरकार के गठन को लेकर 3 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए ગુજરાતમાં સરકારની રચના માટે ભાજપે 3 કેન્દ્રીય નિરીક્ષકોની નિમણૂંક કરી છે

admin

इस वजह से करहल सीट को छोड़ सकते हैं अखिलेश यादव

admin

Leave a Comment