महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया। वहीं हरिद्वार स्थित पतंजलि के योग गुरु बाबा रामदेव महाशिवरात्रि के मौके पर गोवा में थे। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा रामदेव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समुद्र के किनारे बीच पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान पतंजलि के योग गुरु रामदेव ने गोवा के मीरामार बीच पर लोगों को योग कराया। बाबा रामदेव के साथ मंच पर सीएम प्रमोद सावंत भी योग करते हुए नजर आए। इस दौरान रामदेव ने कहा- मेरा भी सपना है कि गोवा वेलनेस का सेंटर बने।
सीएम सावंत ने रामदेव के मार्गदर्शन में एक टीम की ओर से किए गए योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में की गई रिसर्च की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गोवा को ‘योगभूमि’ में बदलने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया कराएगी। कार्यक्रम के बाद रामदेव योगा करने के लिए सुबह मीरामार बीच पर पहुंचे। उन्होंने बीच पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर योग आसन किए। बाद में वह बीच पर कुछ देर के लिए दौड़े। इस दौरान सीएम सावंत भी रामदेव के साथ रहे।