विमानन कंपनी "गो फर्स्ट हुई दिवालिया", सभी उड़ानें रद की गई, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा- घटनाक्रम पर नजरें बनाए हुए हैं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

विमानन कंपनी “गो फर्स्ट हुई दिवालिया”, सभी उड़ानें रद की गई, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा- घटनाक्रम पर नजरें बनाए हुए हैं

पिछले काफी समय से घाटे में चल रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट फ्लाइट दिवालिया हो गई है। मंगलवार 2 मई को कंपनी ने खुद ही दिवालिया होने के लिए आवेदन दाखिल किया है। ‌एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के पास स्वैच्छिक दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। इसके ठीक पहले एयरलाइन ने ‘भारी नकदी संकट’ के चलते आगामी 3 मई और 4 मई को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का एलान किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइंस के करीब 50 विमान ग्राउंड कर दिए गए हैं। इसके चलते कंपनी के कैश फ्लो पर बेहद बुरा असर हुआ है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार संकटग्रस्त गो फर्स्ट एयरलाइन की हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा, ‘गो फर्स्ट को सरकार हर संभव सहायता कर रही है, और पूरी घटना पर नजर बनी हुई है। कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक एयरलाइनंस के बेड़े में 61 विमान हैं। इनमें 56 ए320 नियो और पांच ए320सीइओ हैं। कंपनी के ऐसे समय में पैसेंजर रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है जब महामारी के बाद एयर ट्रैफिक में तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। कंपनी ने एनसीएलटी (NCLT) में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग (Voluntary Insolvancy Proceedings) के लिए एप्लिकेशन भी दे दी है।

Related posts

Bharat jodo Yatra Finale : भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में हुआ समापन, कांग्रेस के साथ कई विपक्षी दलों के नेता रहे मौजूद, राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान भाजपा पर साधा निशाना

admin

2 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

इंतजार खत्म : स्वतंत्रता दिवस पर आज “भारत में बनी पहली स्पोर्टी लुक में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च”, सबसे ज्यादा होगा इसका माइलेज

admin

Leave a Comment