कश्मीर की वकालत करने वाले शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पीएम मोदी ने बधाई के साथ नसीहत भी दे दी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

कश्मीर की वकालत करने वाले शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पीएम मोदी ने बधाई के साथ नसीहत भी दे दी

पड़ोसी देश पाकिस्तान में आखिरकार नई सरकार का गठन हो गया है। इसी के साथ 3 दिनों से चली आ रही सियासी लड़ाई फिलहाल थम गई है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद नेशनल असेंबली (संसद भवन) में अविश्वास प्रस्ताव कराने को लेकर उथल-पुथल मची रही। आखिरकार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान खान की सरकार गिरा दी। सोमवार रात पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी थी लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें शपथ दिलाने से मना कर दिया और लंबी छुट्टी पर चले गए। बता दें कि राष्ट्रपति अल्वी इमरान खान के समर्थक बताए जाते हैं। आखिरकार शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। शहबाज को शपथ सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने दिलाई। आपको बता दें कि रविवार को शहबाज शरीफ ने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन उन्होंने कश्मीर की भी वकालत की थी। अब मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जवाब देने का। ‌ शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बधाई भी दी और नसीहत दी। प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज शरीफ के लिए ट्वीट करते हुए लिखा प्रधानमंत्री बनने पर आपको शुभकामनाएं। भारत उम्मीद करता है कि आप इस क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाकर शांति और स्थिरता के लिए काम करेंगे। इसके जरिए हम चुनौतियों का मुकाबला कर सकेंगे और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन दे सकेंगे। सही मायने में पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी उन्हीं की स्टाइल में शुभकामनाओं के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त संदेश भी दे दिया है। 

Related posts

बजट सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की दिलाई शपथ

admin

Uttarakhand Kedarnath Dham पुलिस का एक्शन : बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के “गर्भगृह में शिवलिंग पर नोट” उड़ाने वाली महिला के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, देखें आस्था से खिलवाड़ का शर्मनाक वीडियो

admin

गर्व का दिन, देहरादून में जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा सैन्य धाम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रखेंगे नींव

admin

Leave a Comment