हरीपुर/सुजानगंज, जौनपुर । शुक्रवार रात लगभग 12.30 के आस पास सुजानगंज थान क्षेत्र के अन्तर्गत हरीपुर ग्राम सभा के गांव बखोपुर में स्थिति प्रसिद्ध बाबा धीरदास धाम में अज्ञात बदमाशों ने घंटा चुराने के फिराक में बाबा धीरदास धाम में आये और सबसे पहले गांव बखोपुर का चक्कर लगा कर जानकारी प्राप्त कि की कोई व्यक्ति जाग तो नही रहा है, उसके बाद बदमाशों ने मंदिर पर चढ़कर घंटा चुराने के फिराक में थे । महाबीर मिश्रा धाम के पुजारी ने देखा कि तीन चार बदमाश जो कि असलहा लिए थे। घंटा निकाल चुके थे जों लगभग 51 किलो व एक 10 किलो का था जैसे ही बदमाश घंटा लेकर मंदिर से नीचे आ रहे तभी मंदिर के पुजारी महावीर मिश्रा ने अध्धो से बदमाशो मारना चाहा तो अज्ञात बदमाश उनके उपर असलहे से फायरिंग कर दिए और गोली पुजारी के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई, पुजारी के आवाज करने से बदमाश डर कर भाग निकले,पुजारी इलाज के लिए जौनपुर हास्पिटल गए हुए हैं। पुजारी ने बड़ी साहस से बदमाशों का सामना करते हुए ,51 किलो व 10 किलो का घंटा बचा लिया।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर