सुजानगंज / जौनपुर । विकास खंड सुजानगंज में शासन के आदेश की अवहेलना करने पर विकास खंड सुजानगंज के एपीओ रजनीश मिश्रा, लेखा सहायक मनरेगा साजन कुमार को जिले पर संबद्ध कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में तीन सदस्यी टीम द्वारा जांच किया जा रहा हैं, लेखाकार और खंड विकास अधिकारी सुजानगंज पर भी हो सकती है कार्रवाई।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

