Wrestlers Protest : चंडीगढ़ में मौजूद अनुराग ठाकुर सभी कार्यक्रम रद करके अचानक दिल्ली पहुंचे, पहलवानों से की मुलाकात, खेल मंत्री ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मांगा इस्तीफा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Wrestlers Protest : चंडीगढ़ में मौजूद अनुराग ठाकुर सभी कार्यक्रम रद करके अचानक दिल्ली पहुंचे, पहलवानों से की मुलाकात, खेल मंत्री ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मांगा इस्तीफा

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिनों से पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली में देश के कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं । दिल्ली में करीब 30 पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सरिता मोर, अमित धनखड़, सुजीत मान, सोमबीर राठी, राहुल मान, अंशु मलिक, सत्यव्रत कादयान, संगीता फोगाट, सोनम और जितेंद्र हैं। यह सभी पहलवान दिल्ली में 2 दिनों से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। इसी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को गुरुवार को अपने सभी कार्यक्रम रद करने पड़े। केंद्रीय मंत्री ठाकुर चंडीगढ़ से अचानक शाम को दिल्ली पहुंचे । गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर अनुराग ठाकुर ने इन पहलवानों से मुलाकात की है। खेल मंत्री के घर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया, दीपक पूनिया, बबीता फोगाट समेत कई पहलवान 4 गाड़ियों से पहुंचे । यहां भी पहलवानों ने खेल मंत्री अथवा ठाकुर से भारतीय कुश्ती महासंघ से बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्री ने भारतीय कुश्ती महासंघ और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से 24 घंटे में इस्तीफा मांगा है। वहीं दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा के इशारे पर राजनीति हो रही है। इससे पहले गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ में अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं, वो काफी गंभीर हैं। मैं चंडीगढ़ से वापस दिल्ली जा रहा हूं और खिलाड़ियों से मुलाकात करूंगा।

उनकी बात सुनूंगा। खिलाड़ियों और खेल के हित में जो भी कदम उठाना होगा, उठाएंगे। खेल मंत्रालय ने आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। 18 जनवरी से जब स्टार रेसलर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच पर यौन शोषण के साथ अपनी मनमानी करने का आरोप लगाते हैं। इसी के साथ इन पहलवानों का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू हो जाता है। इन लोगों ने कुश्ती संघ को भंग करने की मांग की। गौरतलब है कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं ने अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और कोचों पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन पर खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा के सांसद हैं। ‌

Related posts

ICC T20 Ranking Surya Kumar yadav: आईसीसी ने जारी की रैंकिंग: टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग भारत के सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर

admin

योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी के इन 23 शहरों में एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक होंगे बस अड्डे, प्रदेश के 3 जिलों में कमिश्नर सिस्टम भी होगा शुरू

admin

VIDEO उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया, बिना उद्घाटन किए लौटे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment