Rajasthan Road Accident राजस्थान में फिर दर्दनाक हादसा : दो वाहनों की टक्कर में 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Rajasthan Road Accident राजस्थान में फिर दर्दनाक हादसा : दो वाहनों की टक्कर में 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने जताया शोक

ट्रेलर ट्रक से टकरा गया। इस भीषण दुर्घटना में 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह राशि का भी ऐलान किया है।

जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के अनुसार, यह घटना भारत माला राजमार्ग पर मतोडा गांव के पास उस समय हुई जब टेम्पो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर जोधपुर जा रहा था।

अधिकारी ने बताया, “15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को पहले ओसियां के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया।”



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया तथा प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

अधिकारियों के अनुसार, सभी पीड़ित जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैंची बाग के निवासी थे। वे देवउठनी एकादशी के अवसर पर कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद बीकानेर के कोलायत मंदिर से लौट रहे थे।



गौरतलब है कि यह दुर्घटना जोधपुर से लगभग 80 किलोमीटर आगे हुई। दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सरन ने बताया कि भारत माला राजमार्ग के किनारे सड़क किनारे छोटे-छोटे भोजनालय बने हुए थे।

उन्होंने बताया, “ट्रेलर उन्हीं में से एक ढाबे के सामने खड़ा था। तेज़ रफ़्तार से दौड़ रहा टेंपो ट्रैवलर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह खड़े ट्रेलर से टकरा गया।”



टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ओसियां उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रदीप सिंह चौधरी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया गया है, जो सोमवार सुबह किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राजस्थान के फलौदी में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता तथा घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं ने भी इस दुखद हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

Related posts

Char Dham Yatra 2025 चार धामों में से अंतिम धाम बद्रीनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए सुबह खोले गए, हजारों तीर्थ यात्री मौजूद, देखिए लाइव वीडियो, आज से पूरी तरह शुरू हो गई चार धाम यात्रा

admin

द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं में हुई जमकर हाथापाई, सदन में चले लात-घूंसे

admin

इस बार नींबू ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, गर्मी में महंगा हुआ नींबू पानी पीना, इसके भाव में इस वजह से आई तेजी

admin

Leave a Comment