MG motors wuiling Air EV electric car : भारतीय बाजार में एक और "सस्ती इलेक्ट्रिक कार" सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार, एमजी मोटर्स ने दिखाई किफायती ईवी कार की झलक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

MG motors wuiling Air EV electric car : भारतीय बाजार में एक और “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार, एमजी मोटर्स ने दिखाई किफायती ईवी कार की झलक

(Second cheapest electric car MG) : आने वाले समय में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते हुए दिखाई देंगे। आम हो या खास सभी लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ही फायदे का सौदा लग रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी देने का एलान कर चुकी हैं। ‌भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का धीरे-धीरे पकड़ बढ़ती जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी हैं। ‌ अब कंपनियों में इस बात की होड़ लगी हुई है कि भारतीय ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध करा सके। ‌ इसी को लेकर पिछले दिनों टाटा ने देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो लॉन्च की थी। ‌इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसके बाद अब कई कंपनियों ने कार बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। ‌

MG electric car Wuiling Air EV

यह भी पढ़ें– दुनिया भर में अपनी शाही पहचान के लिए जाने जाने वाली लग्जरी कार भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की गई

“अब भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक की सस्ती कार आने के लिए तैयार है। यह नई इलेक्ट्रिक कार एमजी मोटर्स (MG Motors) बहुत जल्द देश में लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। ‌बताया जा रहा है कंपनी अगले साल मार्च-अप्रैल में एमजी मोटर्स अपनी “वूलिंग एयर इलेक्ट्रिक कार” को देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार रूप में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ‌ इस कार की कीमत करीब 10 लाख के आसपास होगी। ‌पिछले दिनों देश में टेस्टिंग स्पॉट किया गया था। देखने में एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी अलग और आकर्षक होगी। बाद बाकी इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई खूबियां दिखेंगी” । MG Motor India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने खुलासा किया है कि कंपनी अपने मास-मार्केट ईवी के लिए बैटरियों को स्थानीय वेंडर्स से लेगी, ताकि कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग हासिल की जा सके। ऑटोमेकर का लक्ष्य अपने भारतीय ईवी खरीदारों को कम कीमत पर एक इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराना है। इसलिए, यह विश्लेषण करेगा कि भारतीय बाजार के लिए बैटरी रसायन और चार्जिंग सॉल्यूशंस का कौन सा कंबिनेशन सबसे अच्छा काम करता है। MG इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह मॉडल चीन-स्पेक Wuling Air EV पर आधारित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 20kWh – 25kWh की बैटरी क्षमता के साथ करीब 40bhp का पावर दे सकता है। रियल वर्ल्ड कंडीशन में इसकी रेंज करीब 200 किमी होगी।‌ इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स स्थानीय स्तर पर ईवी में 80% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे है। बता दें कि टाटा मोटर्स के तीन मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध हैं, Tiago, Tigor और Nexon है। अब जल्द ही एमजी मोटर इंडिया भी इस रेस में शामिल होने की तैयारी में है । हाल ही में इस ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एमजी की इस ईवी का मुकाबला टाटा टिएगो ईवी से होगा। बीते दिनों टिएगो इलेक्ट्रिक को 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच होगी। एमजी मोटर्स ने भी कहा है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज के अंदर होगी।

MG electric car Wuiling Air EV car comparison TATA Tiago, tigor, Nexon

Related posts

16 जुलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने भी चला फ्री बिजली का दांव

admin

याद आए युगपुरुष, अपने उसूलों-आदर्शों के साथ राजनीति के सिद्धांतों पर रहे ‘अटल’

admin

Leave a Comment