Swach Bharat Mission Pm Modi Meet Ankit पीएम मोदी के साथ झाड़ू लगाकर पूरे देशभर में चर्चा में आ गए अंकित, प्रधानमंत्री भी इस युवा की फिटनेस देख हुए प्रभावित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Swach Bharat Mission Pm Modi Meet Ankit पीएम मोदी के साथ झाड़ू लगाकर पूरे देशभर में चर्चा में आ गए अंकित, प्रधानमंत्री भी इस युवा की फिटनेस देख हुए प्रभावित

महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से पहले आज रविवार को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने देश के अलग-अलग शहरों में हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के एक पार्क में झाड़ू लेकर सफाई की। इस दौरान प्रधानमंत्री साथ युवा अंकित पूरे देश भर में प्रसिद्ध हो गए। ‌स्वच्छता अभियान के दौरान पीएम मोदी अंकित का फिटनेस को देखकर काफी प्रभावित हुए। ‌ आइए जानते हैं अंकित के बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत सोनीपत के युवा अंकित बैयांपुरिया के साथ दिल्ली स्थित एक पार्क में श्रमदान किया। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर डाला। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंकित बैंयापुरिया को बेहतर कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी।प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो झाड़ू लगाते हुए नजर आए। पीएम मोदी के साथ में भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया भी मौजूद थे। दोनों ने साथ में सफाई की। सोशल मीडिया पोस्ट में PM मोदी ने लिखा, ‘आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया। स्वच्छता के अलावा हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।’वीडियो में पीएम मोदी फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया से बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान पीएम मोदी अपनी कुछ आदतों के बारे में भी बताते हैं।

इन चीजों में डिसिप्लिन फॉलो नहीं कर पा रहे मोदी

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा एक्सरासाइज नहीं करता हूं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी के लिए जितना चाहिए, उतना ही करता हूं। मैं डिसिप्लिन को ज्यादा फॉलो करता हूं, लेकिन दो चीजों में अभी मेरा डिसिप्लिन नहीं आ रहा है। एक खाने का टाइम और दूसरा सोने के लिए मुझे समय देना चाहिए, लेकिन मैं दे नहीं पा रहा हूं।’

कौन हैं अंकित बैयनपुरिया 

अंकित बैयनपुरिया को अंकित सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 31 अगस्त 1993 को बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 10वीं कक्षा तक अपनी प्राथमिक शिक्षा के लिए गवर्नमेंट हाईस्कूल, बयानपुर लहरारा में दाखिला लिया। इसके बाद, उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल 2013 से साल 2015 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत में कला स्ट्रीम में अध्ययन किया। अंकित ने बाद में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीआईजे), रोहतक में दाखिला लिया। इसके वह फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए।

2013 में बनाया था यूट्यूब चैनल

अंकित बैयनपुरिया ने 2013 में वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत फनी वीडियो बनाकर की

 हालांकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया और फिटनेस सेंट्रिक वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख दिया

यूट्यूब चैनल पर 1.77 मिलियन से अधिक हैं फॉलोअर्स

वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं। इस साल जून में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो गए। फिर उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला

 बैयनपुरिया ने पहली बार साल 2013 में अपना यूट्यूब चैनल हरियाणवी खागड़ लॉन्च किया और 27 मार्च, 2017 को अपना पहला वीडियो पोस्ट किया

 हालांकि, बाद में उन्होंने नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख लिया। फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल पर 1.77 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं

बता दें कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और हाथों में झाड़ू उठाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर स्वच्छता में श्रमदान दिया। 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी अहमदाबाद में ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया।  इस दौरान हाथों में झाड़ू थामे सीएम पटेल ने सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर कूड़ेदान में डाला और झाड़ू लगाकर गंदगी साफ की।  बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल होकर झाड़ू से गंदी जगह को साफ किया। इस दौरान उनके साथ पर्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मुंबई में बीएमसी द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Related posts

बड़ी खबर : 23 दिन बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया बड़ा झटका, “जेडीयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल” 

admin

Uttarakhand : सीएम धामी ने चंपावत में “स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

admin

Watch viral video : धार्मिक नगरी में कबड्डी-कबड्डी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आप को रोक नहीं पाए- “खूब खेली कबड्डी”, खिलाड़ियों को छकाया भी, सुरक्षाकर्मी देखते रहे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment