आमतौर पर जानवर संवेदनशील माने जाते हैं। लेकिन किस बात पर उन्हें गुस्सा आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक जानवर है हाथी। बुधवार शाम को हाथी अचानक सड़क पर चलते-चलते गुस्से में आ गया। हाथी इतने गुस्से में था कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी। गनीमत रही कि उनके काफिले में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार शाम को गढ़वाल से कोटद्वार लौट रहे थे। उनके साथ वाहनों में सुरक्षाकर्मी भी थे। रास्ते में सिद्धबली मंदिर के पास एक बड़े जंगली हाथी ने उनके काफिले का रास्ता रोक लिया। उसके बाद हाथी दौड़ने लगा। हाथी के गुस्से को देख कर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पास में ही मौजूद एक चट्टान पर चढ़ गए। उनके साथ सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। हाथी भी चट्टान के करीब काफी देर तक बैठा रहा। कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को चट्टान से उतारा। उसके बाद पूर्व सीएम रावत का काफिला रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें– (SCO Meeting) : शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में जा रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
इस घटनाक्रम को सुरक्षाकर्मियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड में साल 2017 से मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री रहे थे।