अमेरिकी सुंदरी आर बोनी गैब्रिएल ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, भारत की हरनाज संधू ने पहनाया ताज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सुंदरी आर बोनी गैब्रिएल ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, भारत की हरनाज संधू ने पहनाया ताज

इस बार भारत की सुंदरी दिविता मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप फाइव में भी जगह नहीं बना पाई। हालांकि वो प्रतियोगिता के दौरान सोने की चिड़िया कॉस्टयूम पहनने पर पूरे दुनिया भर में चर्चा में जरूर रही। ‌इस साल मिस यूनिवर्स का खिताब अमेरिका की सुंदरी आर बोनी गैब्रिएल ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। यह पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। वो इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की दिविता राय पेशे से मॉडल हैं। उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं। दिविता ने 28 अगस्त 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था। बता दें कि हरनाज संधू ने 12 दिसंबर, 2021 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 1994 में सुष्मिता सेन के बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं।

Related posts

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

admin

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर

admin

Tanzania President दूसरी बार तंजानिया की राष्ट्रपति बनीं सामिया सुलुहू

admin

Leave a Comment