अद्भुत दृश्य : पीएम मोदी सुबह-सुबह पारंपरिक वेशभूषा पहनकर ज्योलिंकांग पहुंचे, आदि कैलाश के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री ने डमरू और शंख बजा कर भगवान शिव की आराधना की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

अद्भुत दृश्य : पीएम मोदी सुबह-सुबह पारंपरिक वेशभूषा पहनकर ज्योलिंकांग पहुंचे, आदि कैलाश के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री ने डमरू और शंख बजा कर भगवान शिव की आराधना की


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। पहले पीएम मोदी का उत्तराखंड का यह दौरा दो दिवसीय था लेकिन ऐनमौके पर एक दिन का कर दिया गया। पीएम मोदी ने अपने दौरे की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर भी दी है। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गुरुवार सुबह पीएम मोदी के पिथौरागढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। पीएम मोदी का आगमन पार्वती कुंड में सुबह 9:15 बजे हुआ। पीएम मोदी ने सबसे पहले मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी इस दौरान डमरू बजाते दिखाई दिए। इस दौरान पूरे भक्तिभाव के साथ प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा करते दिखे। 

पुजारी ने पीएम मोदी की पूजा कराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए। पुजारी ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में शंख ध्वनि कर पूजा अर्चना की। डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया। इसके बाद गुंजी के लिए रवाना हुए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देश की सीमा से सटे गांव गुंजी में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर वहां पर उत्साह का माहौल है। वहां पर पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। उनसे सीमा के हालात पर चर्चा होगी। इसके बाद वे गुंजी गांव लोगों के साथ भी संवाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक महत्व वाले जोगेश्वर धाम में भी पूजन करेंगे। पिथौरागढ़ को पीएम मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। कई योजनाओं का यहां शिलान्यास होगा। वहीं, कई योजनाओं का लोकार्पण भी होना है।पीएम मोदी यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे। वे यहां जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

4200 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

इसके बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 उत्तराखंड जाने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा। मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं।

भगवान शिव का घर माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत से ही हो सकेंगे। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिनेता सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान पहुंची बाबा केदारनाथ दरबार में, मंदिर में दर्शन कर पुरानी यादें की ताजा

admin

Uttarakhand केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नहीं होगी बंद, धामी सरकार ने जारी किया आदेश, तीर्थयात्रियों को मिली राहत

admin

Jama masjid ban entry of women unaccompanied by men : जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर लगाई रोक, महिला आयोग और विश्व हिंदू परिषद ने मस्जिद प्रशासन के फरमान पर जताई आपत्ति

admin

Leave a Comment