Uttarakhand Cabinet minister Chandan Ramdas Passes Away : उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता के अचानक निधन से पीएम मोदी, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

Uttarakhand Cabinet minister Chandan Ramdas Passes Away : उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता के अचानक निधन से पीएम मोदी, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक

उत्तराखंड की धामी सरकार चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी हुई थी। लेकिन ‌बुधवार को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के अचानक निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। चंदन रामदास उत्तराखंड की धामी सरकार में समाज कल्याण और परिवहन विभाग के साथ कई मंत्रालय संभाल रहे थे। चंदन रामदास काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने जिला चिकित्सालय बागेश्वर में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। बागेश्वर विधानसभा सुरक्षित सीट से चार बार विधायक और वर्तमान में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को दोपहर एक बजे कार्डियक अटैक के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। वह 65 वर्ष के थे। सौम्य व मधुर व्यवहार के धनी चंदन राम दास मंगलवार को देर सांय अपने गृह जनपद पहुंचे थे। आज उन्हें जिला योजना की बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना था। चंदन रामदास एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते थे। वे उत्तराखंड में चार बार के विधायक रह चुके थे। इसके बाद साल 2022 में मंत्रिमंडल में जगह बनाई। जिसके बाद उन्हें परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। बता दें कि चंदन रामदास चार बार के विधायक रहे हैं। पहली बार धामी 2.0 सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए। उनकी राजनीतिक करियर की बात करें तो चंदन रामदास साल 1980 से राजनीति में सक्रिय हुए। इसी के साथ ही साल 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने थे। इसके बाद साल 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुए, फिर साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक के रूप में चुने गए।

उसके बाद लगातार तीन बार जीतकर विधायक बने। चंदन रामदास साल 2012, 2017 और फिर 2022 में लगातार विधानसभा का चुनाव जीतते आए। हालांकि, उन्हें लंबे समय से उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में बीजेपी जगह दे सकती है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए साल 2022 में बीजेपी सरकार के दोबारा वापसी के बाद धामी सरकार में चंदन रामदास को जगह दी गई। बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बागेश्वर विधानसभा सीट चुनाव जीतते रहे हैं। चंदन रामदास कद्दावर जनप्रतिनिधि होने के साथ ही संगठन में बेहतर तालमेल के लिए जाने जाते थे। इतना ही नहीं जनता में भी उनकी काफी लोकप्रियता रही। कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान प्रदेश के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। रामदास परिवहन विभाग के अलावा कई अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

PM Modi CM Dhami cabinet minister Chandan Ramdas Express Grief

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदन रामदास के निधन पर गहरा शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री चंदन राम दास जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने उत्तराखंड के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया और लोगों की बड़ी लगन से सेवा की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति। वहीं चंदन राम दास के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि- मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

Related posts

Uttarakhand Kedarnath Badrinath Dham Digital Donation QR Code Scanner : केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में भक्तों से ठगी करने के लिए लगा दिए क्यूआर कोड

admin

सरकार का एक्शन: स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर कर लद्दाख भेजा

admin

अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

Leave a Comment