चार धाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी : सीएम धामी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

चार धाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी : सीएम धामी

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2025 के लिए केदारनाथ मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन से पहले होने वाले अनुष्ठानों के तहत आज सोमवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को औपचारिक रूप से मंदिर के लिए रवाना किया गया। यात्रा शुरू करने से पहले उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया, “यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम 2 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे।

पंचमुखी मूर्ति को पारंपरिक रूप से पंच-स्नान और शृंगार के बाद एक सजी हुई पालकी (डोली) पर विराजमान कराया गया। स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग श्रद्धापूर्वक डोली का स्वागत करने के लिए सड़कों पर खड़े थे। मूर्ति आज रात्रि अपने प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी।
आपको बता दें, तय कार्यक्रम के अनुसार डोली मंगलवार 29 अप्रैल को फाटा के लिए रवाना होगी। इसके बाद बुधवार 30 अप्रैल को गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी। गुरुवार 1 मई को शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद है। केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार, 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केदारनाथ धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पेयजल, बिजली, पुजारियों और मंदिर कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से कहा कि चार धाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया, “यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम 2 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे। सीएम धामी ने आगे बताया कि यात्रा और आवास से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यात्रा और आवास से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि तैयारियों और व्यवस्थाओं में शामिल सभी लोग तीर्थयात्रियों की तरह ही उत्साहित हैं।

इससे पहले, सोमवार सुबह सीएम धामी ने देहरादून में उत्तराखंड के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। संबंधित जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सीएम धाम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज प्रातः शासकीय आवास पर समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चारधाम यात्रा मार्गों, तीर्थ-पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने समेत अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगे कहा, “बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों के मरम्मत कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।”

वहीं, चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी आज सोमवार से शुरू हो गया है। दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने मीडिया को बताया कि चार धाम यात्रा के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण सुविधा आज से शुरू हो गई है। हमने पर्यटकों के लिए 20 काउंटर उपलब्ध कराए हैं, जिनमें विशेष रूप से सक्षम, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर शामिल हैं। आज पंजीकरण का पहला दिन है और आज पंजीकरण की सीमा 1000 है। उच्च अधिकारियों के आगे के निर्देशों के आधार पर इसमें बदलाव किया जाएगा। (

Related posts

Uttarakhand सीएम धामी ने खटीमा में 215 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का किया लोकार्पण

admin

डॉ कल्पना सैनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, जानिए कौन हैं ये भाजपा की प्रत्याशी, पिता भी रहे हैं यूपी में मंत्री

admin

Landslide Badrinath Highway VIDEO : बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भरभरा कर गिरा पहाड़, 200 मीटर हिस्सा बह गया, सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे

admin

Leave a Comment