उत्तराखंड के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज ई-ग्रंथालय से जुड़ेंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का ई-ग्रंथालय में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स देशभर के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में मौजूद पुस्तकों, रिसर्च पेपर और पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकें। NEP 2020 के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ई-ग्रंथालय को अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने आवास पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को ई-ग्रंथालय से जोड़ने को लेकर चर्चा की। धन सिंह रावत ने बताया उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर ही प्रदेश के सभी प्राइवेट और राजकीय मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेजों को भी जल्द ही ई-ग्रंथालय से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
next post