यूपी चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दी समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

यूपी चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को दी समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में पूरी तरह से सरेंडर करने के बाद अब भतीजे अखिलेश यादव ने भी चाचा पर भरोसा जताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंकल शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के बाद शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बचे चार चरणों के लिए प्रचार करेंगे। सपा की ओर से स्टार प्रचारकों की जारी की गई इस लिस्ट को निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है। ‌ सपा की जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए प्रचार करेंगी। स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। यहां आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सभी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मुलायम सिंह का परिवार एकजुट होता दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों इटावा में समाजवादी पार्टी की ओर से निकाले गए रथ में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक साथ प्रचार करते हुए नजर आए थे। शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

Related posts

अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को सपा से निकाला

admin

Up IAS IPS Officer Transfer : यूपी में योगी सरकार ने 16 आईएएस और 11 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, दो कमिश्नर और एसएसपी, एसपी भी बदले, देखें लिस्ट किसे कहां मिली नई तैनाती

admin

कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदुस्तान “देशभक्ति में रंगा”, जवानों ने बाबा बदरीनाथ और लद्दाख की 18,400 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin

Leave a Comment