उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में पूरी तरह से सरेंडर करने के बाद अब भतीजे अखिलेश यादव ने भी चाचा पर भरोसा जताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंकल शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के बाद शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बचे चार चरणों के लिए प्रचार करेंगे। सपा की ओर से स्टार प्रचारकों की जारी की गई इस लिस्ट को निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है। सपा की जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए प्रचार करेंगी। स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। यहां आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सभी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मुलायम सिंह का परिवार एकजुट होता दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों इटावा में समाजवादी पार्टी की ओर से निकाले गए रथ में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक साथ प्रचार करते हुए नजर आए थे। शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।