Air India plane crash : Mayday, Mayday... अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने किसे किया था कॉल? क्या होता है मेडे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Air India plane crash : Mayday, Mayday… अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने किसे किया था कॉल? क्या होता है मेडे

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान एआई-171 क्रैश हुआ है। इस विमान में विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। जिस समय ये विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। ताजा जानकारी के अनुसार, DGCA ने एक बयान जारी कर बताया है कि लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले मेडे कॉल जारी किया गया था। लेकिन एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके कुछ देर बाद ही ये विमान क्रैश हो गया।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में प्‍लेन क्रैश होने पहले पायलट ने मेडे सिग्‍नल दिया था। लेकिन जब एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) ने विमान से संपर्क करना चाहा, तो सामने से कोई मेसेज नहीं मिला और कुछ पल बाद ही विमान क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरके अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यह कनेक्टिंग प्‍लाइट थी, जिसे अहमदाबाद पर कुछ यात्रियों को उतारना था और कुछ नए यात्रियों को विमान में सवार होना था।

जानें क्या होता है मेडे कॉल

मेडे कॉल (Mayday Call) एक इमरजेंसी मैसेज होता है जो किसी विमान का पायलट उस समय नजदीकी एटीएस (ATC) को भेजता है, जब विमान किसी बेहद मुश्किल स्थिति में फंस जाता है।

मेडे कॉल में विमान का इंजन फेल होने, विमान में आग लगने या हाईजैक जैसी स्थिति में पायलट द्वारा किया जाता है। इस कॉल के जरिए कोई भी पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और नजदीकी विमानों को अलर्ट करता है कि प्लेन को तुरंत मदद की जरूरत है। मेडे कॉल में प्लेन के रेडियो पर तीन बार Mayday, Mayday, Mayday बोला जाता है ताकि साफ हो जाए कि यह गंभीर स्थिति है। बता दें, मेडे वर्ड फ्रेंच के “m’aider” से आया है, जिसका मतलब होता है मेरी मदद करो।

Related posts

Himachal Pradesh CM shukhu government cabinet expension 8 January : राज्यपाल के बाहर दौरे पर जाने को लेकर देर शाम सुखविंदर सरकार के मंत्रिमंडल गठन को हाईकमान से मिली हरी झंडी, कल राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

admin

Delhi Mayor deputy Mayor election 24 January 2023 : दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 24 जनवरी को होंगे, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी मंजूरी

admin

हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चर्चित मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को किया सस्पेंड

admin

Leave a Comment