Agrim jamanat हिमाचल प्रदेश के भाजपा अधक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखदेव को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, न्यायालय ने दोनों नेताओं पर शर्तें भी लगाई, जानिए मामला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Agrim jamanat हिमाचल प्रदेश के भाजपा अधक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखदेव को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, न्यायालय ने दोनों नेताओं पर शर्तें भी लगाई, जानिए मामला





हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी को आज हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी है। दोनों नेताओं की जमानत को लेकर सुबह से ही पार्टी में हलचल का माहौल था। दोनों नेताओं पर सिरमाैर जिला के माजरा थाना क्षेत्र के तहत धारा 163 का उल्लंघन करने का आरोप है। इन्हें पहले से ही हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत मिली हुई है। अब यह राहत स्थायी करते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत को स्थायी करने के आदेश जारी किए।

कोर्ट द्वारा लगाई शर्तों के अनुसार प्रार्थियों को कानून के अनुसार, जब भी जांच अधिकारी द्वारा बुलाया जाएगा, मामले की जांच में शामिल होना होगा। कोर्ट ने इन्हें न्यायालय की पूर्व अनुमति के बिना भारत छोड़ने पर रोक भी लगाई है। बता दें कि सिरमौर जिला के माजरा थाना क्षेत्र के तहत एक युवती के कथित रूप से अपहरण के मामले के बाद 13 जून को सैकड़ों लोगों ने विशेष समुदाय के लड़के के गांव की तरफ रैली निकाली थी। डीसी सिरमौर ने माहौल को न बिगड़ने देने के लिए पुलिस थाना माजरा के तहत धारा-163 लागू की थी। थाना माजरा के तहत आने वाले कुल पांच गांवों में धारा-163 लागू की गई थी। इलाके में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध था।

वहीं, अगले दिन यानी 14 जून को भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में कई लोगों ने धारा 163 को कथित तौर पर तोड़ा और माजरा थाना मार्ग पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. माजरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 163 का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा मुखिया डॉ. राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के एमएलए सुखराम चौधरी सहित 50 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 115(2), 121(1) और 109 के तहत माजरा थाना में मामला दर्ज किया. दोनों नेताओं ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने अब इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Related posts

विनेश फोगाट ने बेलग्रेड में रचा इतिहास, दो विश्व चैंपियन पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी

admin

Again COVID -19 : 5 देशों में कोरोना वायरस ने फिर मचाया हाहाकार, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की “एडवाइजरी”, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे हाई लेवल की मीटिंग

admin

Uttarakhand धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर देहरादून में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, उत्तराखंड की जनता का आभार जताते हुए सीएम धामी ने कई घोषणाएं की 

admin

Leave a Comment