(Army recruitment rally notification release) पिछले सप्ताह युवाओं के लिए निकाली गई अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार कदम आगे बढ़ती चली जा रही है। इस बीच युवाओं का विरोध प्रदर्शन भी जारी है। सोमवार शाम को थल सेना ने अग्निपथ योजना का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार थल सेना में अग्निवीरों के लिए छह अलग-अलग कैटेगरी में यह भर्ती होगी। अगले महीने जुलाई से भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट ऑफिस में तारीख जारी होना शुरू हो जाएंगी। थलसेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन छह अलग-अलग कैटेगरी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। थलसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीरों की भर्ती तीन चरण में होगी।
पहला फिजीकल टेस्ट, दूसरा मेडिकल टेस्ट और तीसरा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, टेक्निकल (एविएशन, एम्युनेशन-एग्जामनर) क्लर्क, स्टोरी कीपर-टेक्नीकल, ट्रेडसमैन (10वीं पास) ट्रैडसमैन (8वीं पास) होना चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी अग्निवीरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सभी को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को लेकर ही रिक्रूटमेंट रैलियां आयोजित की जाएंगी। नोटिफिकेशन में अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाओं सहित नियम और शर्ते भी हैं जो सेना पहले ही जारी कर चुकी है। नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्योरा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल जान सकते हैं। बता दें कि अग्निपथ के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।