दुनिया की दिग्गज कंपनियों में कर्मचारियों का चटनी का दौर जारी है। इसकी सुबह सबसे पहले ट्विटर ने की थी। इसके बाद फेसबुक और अमेजन ने भी अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। अब इंटरनेशनल टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है जो कि कंपनी के कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी से कुछ कम है। कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में इस छंटनी की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं उन्हें नोटिफाई कर दिया गया है जिसमें से कुछ की छंटनी फौरन शुरू की जा चुकी है। कंपनी ने कहा कि व्यापक आर्थिक स्थितियों और ग्राहकों के बदलते प्राथमिकताओं के चलतेकर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अपने हार्डवेयर पोर्टफोलियो में भी बदलाव करेगी और अपने लीज्ड कार्यालयों का कंसॉलिडेशन करेगी यानि साफ है कंपनी अपने कई दफ्तरों कोबंद करने की तैयारी में है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा छंटनी हमारे कुल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत से भी कम का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें से कुछ नोटिफाई हो रही है।