कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर में दोबारा एंट्री शुरू कर दी है। राजस्थान के जोधपुर में भी भारी बारिश के बाद इलाके जलमग्न हो गए। वहीं उत्तराखंड में उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं।
भारी बारिश और तेज सैलाब की वजह से उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन की एक बस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बता दें कि बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह नदी अपने पूरे उफान पर है।
इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में 40 यात्री मौजूद थे। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई। नदी में फंसी बस का वीडियो काफी डरावना है।
तेज बहाव के चलते यात्रियों में चीख-पुकार मच गई है। यात्रियों को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी मशीन के सहारे सभी यात्रियों को उफनती धारा में फंसी बस से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 13 जिले बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक आगरा, अलीगढ, बिजनौर, बदायूं, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 385 गांवों के 46,830 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है।
