(Uttarakhand Pithoragarh disaster CM Pushkar Singh Dhami helicopter survey) : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार रात आई प्राकृतिक आपदा ने बड़ी तबाही मचाई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ धारचूला में हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। बादल फटने से पिथौरागढ़ से नेपाल को जोड़ने वाली काली नदी में भारी मात्रा में मलबा आने से पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया, बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई। सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को राहत बचाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। बादल फटने से नेपाल क्षेत्र में भी बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि उत्तराखंड का पिथौरागढ़ नेपाल की सीमा से सटा हुआ है।
