आखिरकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को दिए गए अपने बयान को लेकर 24 घंटे में ही बैकफुट पर आ गए । मुख्यमंत्री चन्नी ने यूपी और बिहार को लेकर पंजाब में पंजाब में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दिया था। बात को आगे बढ़ाने से पहले जान लेते हैं चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर बुधवार को क्या कहा था। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी का प्रचार करने पंजाब रूपनगर पहुंची थीं। इसी दौरान एक जनसभा मे प्रियंका के साथ में खड़े सीएम चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां आकर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है। यानी यूपी-बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देना है। गुरुवार को यह मामला राजनीतिक गलियारों में गलियारों में सुर्खियों में मना रहा। भाजपा और जेडीयू ने कांग्रेस और चन्नी पर करारे प्रहार किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के अबोहर में रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें चन्नी ने यूपी-बिहार के भइयों का जिक्र किया था। मोदी बोले कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही है। मोदी बोले- कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बयान दिया और दिल्ली के परिवार के मालिक ने बगल में खड़े होकर तालियां बजाईं। यह पूरे देश ने देखा है। अपने इन बयानों से किसका अपमान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि उत्तर प्रदेश के भइयों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम चन्नी के इस बयान पर हैरानी जताते हुए कहा है कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है। पता नहीं लोग कैसे इस तरह से बाते करते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम चन्नी के इस बयान के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा । सीएम योगी ने कहा है कि चन्नी के बयान से साफ है कि कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है। पंजाब चुनाव और बढ़ता दबाव को देख चन्नी ने अपने बयान पर गुरुवार शाम को सफाई पेश की । उन्होंने कहा कि प्रवासियों से तो हमारा नाखून-मांस का रिश्ता है। हम उन्हें दिल से प्यार करते हैं। कुछ लोग जानबूझकर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीएम चन्नी के बयान पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सफाई दी है। लुधियाना में उन्होंने कहा कि चन्नी के बयान को घुमाया गया। उनके कहने का मतलब था कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी से आकर कोई पंजाब में राज करना चाहता है।
next post