उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार गठित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से कामकाज पर जुट गए हैं। वहीं अखिलेश यादव ने भी अब कमर कस ली है। शुक्रवार शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज समाजवादी पार्टी भी महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह लखनऊ में 10 बजे कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि शपथ समारोह के बाद शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की थी। यह मीटिंग सभी नए मंत्रियों का एक दूसरे से परिचय कराने के उद्देश्य से की गई थी। वहीं अखिलेश यादव भी अब विधानसभा में योगी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर रणनीति बनाने जा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में करीब 11 बजे बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं इस बैठक में विधायक दल का नया नेता भी चुना जा सकता है। विधान परिषद के चुनाव के लिए भी बैठक में रणनीति बनेगी। वहीं आरएलडी के विधायकों की बैठक भी आज होनी है। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव के मैनपुरी करहल विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वे यूपी की राजनीति में ही सक्रिय होंगे।