पीएम मोदी के बाद एग्जिट पोल ने भी कहा, यूपी में तो आएंगे योगी ही, सातों चरण के चुनावी सर्वे में भाजपा आगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

पीएम मोदी के बाद एग्जिट पोल ने भी कहा, यूपी में तो आएंगे योगी ही, सातों चरण के चुनावी सर्वे में भाजपा आगे

पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से एलान किया था कि यूपी में आएंगे तो योगी जी ही । आज शाम को आए एग्जिट पोल के मुताबिक पीएम मोदी की बात सच होती दिख रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से योगी सरकार बनती दिख रही है। पोल के अनुसार यूपी के सातों चरण में भाजपा सपा से आगे रही। हालांकि यह एग्जिट पोल का चुनावी सर्वे है असली तस्वीर 10 मार्च को सामने आएगी।आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, सपा को 71-101 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं बसपा के खाते में 3-9 और कांग्रेस के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं। बता देखी उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होती है।

यूपी में हुए 7 चरण के चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक ये हैं सीटों का अनुमान–

–पहला चरण (58 सीटें)- बीजेपी को 49, सपा को 8 और बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान– 

–दूसरा चरण (55 सीटें)- बीजेपी को 32 सीटें, सपा को 22 सीटें और बीएसपी को 1 सीट मिलती दिख रही हैं। 

–तीसरा चरण (59 सीटें) – बीजेपी को 48 सीटें, सपा को 11 सीटें मिलने का अनुमान है

–चौथा चरण (59 सीटें)- बीजेपी को 55, सपा को 3 और बसपा को 1 सीट मिली है। 

–पांचवां चरण (61 सीटें)- बीजेपी को 44, सपा को 14 सीटें, बसपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान। 

–छठवां चरण (57 सीटें)- बीजेपी को 43, सपा को 10 और बसपा को तीन सीटें, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान।

–सातवां चरण (54 सीटें)- बीजेपी को 36, सपा को 18 सीटें मिलने का अनुमान है।

Related posts

Wrestlers Protest Biggest Decision : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पहलवानों ने कहा- अपना मेडल हम हरिद्वार गंगा में बहा देंगे

admin

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान घटी दुखद घटना, भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, वीडियो

admin

हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर मारा, ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंक के आकाओं का हेडक्वॉर्टर ही उड़ा दिया गया : अमित शाह

admin

Leave a Comment