बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। वो ड्यूटी पर भलेही लौट गए हैं पर उनका धरना जारी है। बजंरग पूनिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। हम 15 जून तक इंतजार करेंगे। पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी। सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी।पहलवानों ने पिछले महीने नई संसद के उद्घाटन वाले दिन दर्ज केस को भी खत्म करने को कहा। साथ ही बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। प्रदर्शन में शामिल विनेश फोगाट बैठक में नहीं पहुंचीं क्योंकि वह हरियाणा में अपने गांव थीं। शुरू में खबर आई थी कि किसान नेता राकेश टिकैत भी खेल मंत्री के घर पर पहुंचे लेकिन वह सुबह करनाल में मीडिया से बात करते दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार एक आदमी को बचाना चाहती है, अगर वह बात कर रही है तो आंदोलन खत्म हो सकता है। दरअसल, पहलवानों के प्रोटेस्ट को किसान और खाप पंचायतें अपना समर्थन दे रही हैं। पहलवानों के समर्थन में बुधवार को चरखी दादरी में महापंचायत भी हुई। ऐसे में बातचीत की टेबल पर सरकार और पहलवानों के पहुंचने से समाधान का रास्ता निकलने की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवानों को आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातचीत के लिए बुलाया था। एक कार खेल मंत्री के घर दाखिल हुई तो कहा गया कि राकेश टिकैत भी पहलवानों के साथ पहुंचे हैं लेकिन वह करनाल में मौजूद हैं। इससे पहले पहलवानों की तरफ से कहा गया था कि बंद कमरे में कोई बातचीत नहीं होगी। खेल मंत्री ने आधी रात को ट्वीट कर बताया था कि सरकार पहलवानों से बातचीत करना चाहती है। उन्हें चर्चा के लिए बुलाया गया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आधी रात के बाद ट्वीट किया, ‘सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छुक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बातचीत के लिए पहलवानों को एक बार फिर आमंत्रित किया है।’ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा के सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है।
next post