Wrestlers Protest : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा 15 जून तक इंतजार करेंगेबृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Wrestlers Protest : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा 15 जून तक इंतजार करेंगेबृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। वो ड्यूटी पर भलेही लौट गए हैं पर उनका धरना जारी है। बजंरग पूनिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। हम 15 जून तक इंतजार करेंगे। पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी। सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी।पहलवानों ने पिछले महीने नई संसद के उद्घाटन वाले दिन दर्ज केस को भी खत्म करने को कहा। साथ ही बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। प्रदर्शन में शामिल विनेश फोगाट बैठक में नहीं पहुंचीं क्योंकि वह हरियाणा में अपने गांव थीं। शुरू में खबर आई थी कि किसान नेता राकेश टिकैत भी खेल मंत्री के घर पर पहुंचे लेकिन वह सुबह करनाल में मीडिया से बात करते दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार एक आदमी को बचाना चाहती है, अगर वह बात कर रही है तो आंदोलन खत्म हो सकता है। दरअसल, पहलवानों के प्रोटेस्ट को किसान और खाप पंचायतें अपना समर्थन दे रही हैं। पहलवानों के समर्थन में बुधवार को चरखी दादरी में महापंचायत भी हुई। ऐसे में बातचीत की टेबल पर सरकार और पहलवानों के पहुंचने से समाधान का रास्ता निकलने की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवानों को आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातचीत के लिए बुलाया था। एक कार खेल मंत्री के घर दाखिल हुई तो कहा गया कि राकेश टिकैत भी पहलवानों के साथ पहुंचे हैं लेकिन वह करनाल में मौजूद हैं। इससे पहले पहलवानों की तरफ से कहा गया था कि बंद कमरे में कोई बातचीत नहीं होगी। खेल मंत्री ने आधी रात को ट्वीट कर बताया था कि सरकार पहलवानों से बातचीत करना चाहती है। उन्हें चर्चा के लिए बुलाया गया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आधी रात के बाद ट्वीट किया, ‘सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छुक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बातचीत के लिए पहलवानों को एक बार फिर आमंत्रित किया है।’ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा के सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है।

Related posts

PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी ने पटना में नए आधुनिक हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

admin

प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री सूर्यमुखी देवी का निधन

admin

Special session new Parliamentary Building : संसद की नई बिल्डिंग में होगा इस बार विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर तक चलेगा

admin

Leave a Comment