tragic accident : भारी बारिश के बाद पूरा गांव ही भूस्खलन की चपेट में आ गया, 10 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव में जुटी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Maharashtra raygarh heavy Rain
January 19, 2026
Daily Lok Manch
मौसम राष्ट्रीय

tragic accident : भारी बारिश के बाद पूरा गांव ही भूस्खलन की चपेट में आ गया, 10 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव में जुटी, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बड़ी तबाही हुई।
यहां खालापुर तहसील का इरशालवाड़ी गांव भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चेपट में आ गया। आधी रात को हुए भूस्खलन में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 80 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है। ‌बताया कि गांव में कम से कम 100 लोगों के फंसे होने की आशंका है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है। अधिकारी के अनुसार, भूस्खलन बुधवार देर रात करीब 11 बजे खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार गांव का 90% हिस्सा मलबे में समा गया है।

इरशालवाड़ी गांव में हुए लैंडस्लाइड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट किया है। अमित शाह ने कहा है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन को लेकर मैंने सीएम एकनाथ शिंदे से बात की। एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही हैं। हमारी प्राथमिकता वहां के लोगों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने की है।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इरशालवाड़ी गांव पहुंच गए हैं। वे हालात का जायजा ले रहे हैं। वहीं रायगढ़ पुलिस का कहना है कि लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मृतकों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

Related posts

डिबेट में फाइट : राष्ट्रीय न्यूज चैनल में लाइव डिबेट के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि “महिला पैनलिस्ट ने मौलाना की कर दी धुनाई”, कुर्सी फेंक दी गई, टीवी शो के एंकर बचाने में लगे रहे, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

डॉ कमल रणदिवे का कैंसर के इलाज में योगदान और महिलाओं के विकास के लिए समर्पित रहा जीवन, जन्मदिवस पर गूगल ने किया याद

admin

Himachal Weather Alert Video बारिश से तबाही : भारी बारिश रेलवे ट्रैक को बहा ले गई, रेल संचालन बंद, भूस्खलन होने से हवा में लटकी रोडवेज बस-बाल बाल बचे यात्री, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment