गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय ने अपना नया ठिकाना राजस्थान बना लिया है। राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में कोई बड़े नुकसान की आशंका नहीं जाहिर की है। इसके साथ राज्य में तापमान भी गिर गया है और मौसम सुहाना है। आसमान में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो काली घटाएं छाई हुई हैं। कुल मिलाकर बात करें तो यह चक्रवाती तूफान राजस्थान में कल रविवार तक शांत हो जाएगा। बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश हो रही है।
यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में जारी है।
प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है और तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है। मौसम विभाग की ओर से बाड़मेर जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सेड़वा और सिरोही के माउंट आबू में 5-5 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा सिरोही में बीती रात से अब तक 27MM करीब एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। वहीं, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, टोंक, राजसमंद समेत अन्य जिलों में भी 1 से लेकर 30MM तक बरसात दर्ज हुई।तूफान बिपरजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। इसकी रफ्तार कम हो गई है। राज्य में इसका असर रविवार तक रहेगा। तूफान के असर से अब एमपी, यूपी और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।मौसम केन्द्र जयपुर के सीनियर साइंटिस्ट हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस साइक्लोन का आई पॉइंट (मिड) राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुका। उस समय सिस्टम की स्थिति डीप डिप्रेशन में रूप में रही और राजस्थान में हवा की स्पीड 40 से 55 KM प्रतिघंटा रही। उन्होंने बताया कि अब यह कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में कन्वर्ट हो गया है।