उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश खूबसूरत और हरी-भरी वादियों के साथ अपनी पारंपरिक टोपी के लिए भी पहचाना जाता है। भीड़ में भी हिमाचल-उत्तराखंड की टोपी अलग नजर आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब उत्तराखंड आते हैं तब में यहां की पारंपरिक दो कि ब्रह्म कमल टोपी सिर पर धारण किए रहते हैं। अब उत्तराखंड में पहाड़ी गमछा भी अपनी पहचान बनाने जा रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर हिमालय सेंटर द्वारा तैयार किए गए पहाड़ी गमछे का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ब्रह्मकमल टोपी के बाद पहाड़ी गमछा भी राज्य की पहचान बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय परिवेश और शैली के साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पहचान बनाने के प्रयासों से राज्य को भी पहचान मिलती है।
next post