भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी शिमला नगर निगम के होने वाले चुनाव में तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार 14 मार्च को कांग्रेस ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। आठ सदस्यीय कमेटी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रमीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अतिरिक्त ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया व गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा शामिल किए गए हैं। यह कमेटी आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से चर्चा के बाद घोषणा पत्र तैयार करेगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए पिछले दिनों 19 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इसमें प्रभारी सुखराम चौधरी के साथ सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, जिला शिमला की प्रभारी डेजी ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, पूर्व शिमला जिला अध्यक्ष रवि मेहता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।