विधानसभा के बाद राज्यसभा चुनाव भी इसी महीने, इन राज्यों की 13 सीटों पर मुकाबला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

विधानसभा के बाद राज्यसभा चुनाव भी इसी महीने, इन राज्यों की 13 सीटों पर मुकाबला

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इसी महीने राज्यसभा रिक्त होने जा रही 13 सीटों के लिए भी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। देश के 6 राज्यों में राज्य सभा के लिए चुनाव होगा। राज्यसभा की इन सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी और मतदान 31 मार्च को होगा। उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।  असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा। इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें केरल से एके एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस) एवं नरेश गुजराल (अकाली दल) का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बता दें कि यह राज्य सभा चुनाव मोदी सरकार के साथ विपक्ष के लिए भी उच्च सदन में बहुमत की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बता दें कि संविधान के मुताबिक, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं, हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है, जिसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है, इसका मतलब है कि प्रत्येक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है। यानी राज्यसभा हमेशा बनी रहती है।

Related posts

चुनाव आयोग ने 3 विधानसभा उपचुनाव की तारीख का किया एलान, इन सीटों पर होगी वोटिंग

admin

यूपी में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, यह नेता संभालेंगे कमान, चुनाव से केंद्रीय मंत्री को किया किनारे

admin

Ludhiana Gas leak दर्दनाक मंजर : जहरीली गैस लुधियाना को गहरे जख्म दे गई, 11 लोगों की दम घुटने से गई जान, कई बीमार, एक परिवार के 5 सदस्य सोते समय मौत के आगोश में समा गए, गैस के रिसाव से शहर में मचा हड़कंप, जान बचाने के लिए भागते रहे, यह घटना “भोपाल गैस त्रासदी” की याद दिला गई, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment