2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट ने भारत में नियुक्त किए राजदूत, लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी संभालेंगे पद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट ने भारत में नियुक्त किए राजदूत, लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी संभालेंगे पद


आखिरकार 2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति कर दी है। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ये पद इतने लंबे वक्त तक खाली रहा। इसके पहले केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जिन्हें जनवरी 2021 में अमेरिकी सरकार ने वापस बुला लिया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गार्सेटी को नॉमिनेट किया था। बता दें कि केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने हुए थे। एरिक गार्सेटी ने अमेरिकी सीनेट से अपने नामांकित व्यक्ति को मिलने के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन का आनंदते हुए कहा कि वो परिणाम से काफी खुश हैं। यह निर्णय लंबे समय से खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों को भरने के लिए अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इस जजमेंट के लिए मैं बाइडन और व्हाइट हाउस को धन्यवाद देता हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण दर्शकों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।

Related posts

Uganda ISIS Attack Rhubirira secondary school Kasese 25 Students Killed : युगांडा के एक स्कूल में हमलावरों ने 25 छात्रों की हत्या की

admin

बड़ी खबर : श्रीलंका में गुस्साई जनता ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, राजपक्षे आवास छोड़कर भागे, कोलंबो की सड़कों पर सैलाब, देखें वीडियो

admin

हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 ने भारत में 2 दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की

admin

Leave a Comment