2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट ने भारत में नियुक्त किए राजदूत, लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी संभालेंगे पद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट ने भारत में नियुक्त किए राजदूत, लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी संभालेंगे पद


आखिरकार 2 साल लंबे इंतजार के बाद अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति कर दी है। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ये पद इतने लंबे वक्त तक खाली रहा। इसके पहले केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जिन्हें जनवरी 2021 में अमेरिकी सरकार ने वापस बुला लिया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गार्सेटी को नॉमिनेट किया था। बता दें कि केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने हुए थे। एरिक गार्सेटी ने अमेरिकी सीनेट से अपने नामांकित व्यक्ति को मिलने के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन का आनंदते हुए कहा कि वो परिणाम से काफी खुश हैं। यह निर्णय लंबे समय से खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों को भरने के लिए अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इस जजमेंट के लिए मैं बाइडन और व्हाइट हाउस को धन्यवाद देता हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण दर्शकों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।

Related posts

ISRO Launched of LVM3-M4/CHANDRAYAAN-3 Mission Satish Dhawan Space Centre : भारत के लिए ऐतिहासिक पल : हमारे “बाहुबली रॉकेट” ने चंद्रमा पर भरी उड़ान, देश के मिशन को सफल करने के लिए मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह,देखें लॉन्चिंग का रोमांचक वीडियो

admin

India world cup Pakistan : 2 महीने बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, पाक सरकार ने दी मंजूरी

admin

Senegal Two bushes collapsed accident टायर फटने से हुआ हादसा : अफ्रीकी देश सेनेगल में दो बसों की भीषण भिड़ंत में 40 लोगों की मौत, 87 घायल

admin

Leave a Comment