भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच 7 दिन बाद एक बार फिर दुबई एशिया कप मुकाबले में भिड़ंत हुई। पिछले महीने 28 अगस्त दिन रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। आज रविवार को एक बार फिर पूरा देश भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सुबह से ही इंतजार कर रहा था। शाम करीब 7 बजे एशिया कप के सुपर-चार मुकाबले में दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरकार पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया है। इसके बाद भारतीय खेल प्रशंसक निराश हो गए। इस मैच में विराट कोहली ने काफी लंबे अरसे बाद शानदार बल्लेबाजी की। कोहली की इस बैटिंग का उनके प्रशंसक इंतजार भी कर रहे थे। 20 ओवरों में टीम इंडिया ने 181 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है। भारत के लिए विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय पारी की शुरुआत भी काफी शानदार रही और उसने शुरुआती 5 ओवर में ही 54 रन बना दिए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने 16 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं केएल राहुल ने भी दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 28 रन बनाए । रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई ।हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन कोहली ने अंतिम ओवर्स तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को संकट से उबार लिया। बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका कप्तान बाबर इस बार भी फ्लॉप रहे। पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह और आसिफ अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस प्रकार भारत-पाकिस्तान 1-1 से बराबर हो गए हैं।
next post