Karnatak CM Face : कर्नाटक में धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, आज हो सकता है सीएम का एलान, इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Karnatak CM Face : कर्नाटक में धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, आज हो सकता है सीएम का एलान, इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे, देखें वीडियो


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली धमाकेदार जीत के बाद अब पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन करने में जुट गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है ‌। 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में पार्टी ने 135 सीटें जीत ली हैं। अब कांग्रेस पार्टी में कर्नाटक के नए सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है। फिलहाल, कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं। जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज 14 मई की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा, उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी। इन प्रक्रियाओं के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा। सिद्धारमैया के घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। इन पोस्टर्स में सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला CM बताया गया है। वहीं, डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। बता दें कि कल (15 मई) को उनका जन्मदिन है। उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था, कल वह 61 साल के हो जाएंगे।

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी शनिवार रात सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया की छवि जन नेता वाली है, इसलिए सीएम के रूप में पहली पसंद वह हो सकते हैं। दूसरी तरफ शिवकुमार जो कि वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा डिप्टी सीएम के रूप में एमबी पाटिल (लिंगायत) और पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर (दलित) का नाम भी चर्चा में है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता के नाम पर सुझाव लेंगे। सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा? इसके बाद आलाकमान सीएम पद को लेकर फैसला करेगा।

Related posts

West Bengal Panchayat election Violence VIDEOS जल उठा बंगाल, हिंसा जारी : बंगाल में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ से युवक पुलिस की मौजूदगी में ही बैलट बॉक्स लेकर भाग गया, देखें वीडियो, दिन भर राज्य में खुलेआम होती रही हिंसा, कई लोगों की हत्या, एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह

admin

कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार को हिंदुत्व पर विवादित ट्वीट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

4 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment