यानी 16 जून शुक्रवार को रिलीज होने वाली आज पूरी फिल्म आदिपुरुष का क्रेज जबरदस्त देखा जा रहा है। 4 दिन बाद रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर सिनेमा दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। रविवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट होते ही करीब 36 हजार टिकट्स बिक गए। ये आंकड़े कल रात 11:30 बजे तक के हैं। 36 हजार टिकट्स की वैल्यू की बात की जाए तो फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में एडवांस बुकिंग से 1.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है, उस हिसाब से अभी चार दिन बचे हैं। ये आंकड़े अभी और ज्यादा बढ़ेंगे। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन सिर्फ 6 घंटे में 18 हजार टिकट्स बिक गए थे। कोरोना महामारी के बाद आदिपुरुष उन फिल्मों में शुमार होगी जिसकी एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा थी। पठान, ब्रह्माम्त्र और केजीएफ 2 (हिंदी वर्जन) जैसी फिल्में इस लिस्ट में शुमार हैं।