अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब विश्व में सबसे रईस बनने में दो कदम पीछे, तीसरे स्थान पर पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब विश्व में सबसे रईस बनने में दो कदम पीछे, तीसरे स्थान पर पहुंचे


(Adani group chairman Gautam Adani world 3rd richest person) : अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी हाल के वर्षों में लगातार अपनी संपत्ति में बढ़त बनाए हुए हैं। विश्व के रईस बिजनेस महीनों में गौतम अडानी अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि कोई भारत का बिजनेसमैन विश्व में तीसरे नंबर का रईस है। गौतम अडानी काफी समय से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। अब वह दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति बनने से सिर्फ दो कदम पीछे रह गए हैं। अडानी की नेटवर्थ और बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, अडानी ने अब Louis Vuitton के सीईओ एवं चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है। इंडेक्स के अनुसार, अडानी की नेटवर्थ बढ़कर फिलहाल 137 बिलियन डॉलर हो चुकी है। अब अडानी समूह के चेयरमैन से आगे सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (jaif bejos) हैं। ब्लूमबर्ग के हिसाब से मस्क की नेटवर्थ अभी 251 बिलियन डॉलर है, जबकि बेजोस के पास फिलहाल 153 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। नेटवर्थ बढ़ने के बाद भी अडानी अभी मस्क से काफी पीछे हैं। मस्क (elon Musk) की टोटल नेटवर्थ फिलहाल अडानी की तुलना में 114 बिलियन डॉलर ज्यादा है। हालांकि अडानी और बेजोस के बीच अब ज्यादा अंतर नहीं बचा है। बेजोस अब अडानी से बस 16 बिलियन डॉलर ही ज्यादा संपत्ति रखते हैं।

Related posts

टीम इंडिया ने एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को फिर धूल चटाई, हार्दिक पांड्या ने मारा “विजयी छक्का”

admin

#WATCH Rajasthan : West-Indies cricketer Chris Gayle plays Garba in Jodhpur

admin

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सभी छह आरोपियों को रिहा करने के दिए आदेश

admin

Leave a Comment