Karan Deol wedding ceremony: अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य के साथ लिए सात फेरे, धर्मेंद्र समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियां इस विवाह समारोह में शामिल हुईं, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन

Karan Deol wedding ceremony: अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य के साथ लिए सात फेरे, धर्मेंद्र समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियां इस विवाह समारोह में शामिल हुईं, देखें वीडियो

सनी देओल के बेटे करण देओल आज अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। करण अपनी दुल्हनिया को लेने जोरों-शोरों से घोड़ी पर बारात लेकर निकले थे। करण और द्रिशा की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं। करण और द्रिशा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। करण देओल और द्रिशा आचार्य एक दूसरे के हो गए हैं। 18 जून को परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की. इसके बाद एक्टर ने अपनी दुल्हनिया संग शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया। बता दें कि करण देओल ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पल पल दिल के पास के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर 2021 में वेल्ले फिल्म में में भी काम किया। वहीं दृशा के पिता सुमित आचार्य और उनकी मां चीमू आचार्य दुबई में रहते हैं।


दृशा अपनी मां की ही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर नैशनल प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं। शादी से पहले 17 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में करण देओल की संगीत सेरेमनी हुई। जहां उनके पिता सनी देओल ने 66 साल की उम्र में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने स्टेज पर अपनी फिल्म गदर के सुपरहिट गाने मैं निकला गड्डी लेके पर परफॉर्म किया।

सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।इस पंजाबी वेडिंग में कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए जिन्होंने बारात में खूब डांस किया। इस मौके पर पूरा देओल परिवार साथ नजर आया। हालांकि, फैंस को हेमा मालिनी कहीं नजर नहीं आईं और ना ही उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल दिखाई दीं। शादी में धर्मेंद्र समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं।

Related posts

केंद्र सरकार ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड का किया एलान, “तुलसीदास जूनियर” सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, इस अभिनेता को निधन के बाद मिली सफलता

admin

Mahesh Babu Father Dies : तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, 2 महीने पहले अभिनेता की मां ने भी कहा था दुनिया को अलविदा

admin

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान

admin

Leave a Comment