अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले भर्ती कराया गया था - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले भर्ती कराया गया था

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से 12 नवंबर की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। इसकी जानकारी डॉक्टर ने दी। सुबह 7 बजे ही बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे थे, और भावुक थे। थोड़ी देर बाद ही वह एंबुलेंस में पापा को लिए घर वापस लौटे। अब धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही किया जाएगा। यह फैसला परिवार ने किया है

डॉक्टर ने बताया कब हुआ धर्मेंद्र का डिस्चार्ज
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी, जो धर्मेंद्र का इलाज कर रहे थे, उन्होंने ‘पीटीआई’ को बताया कि धर्मेंद्र जी को 12 नवंबर की सुबह 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा। यह फैसला उनके परिवार ने किया है। डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कई हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, तो कभी घर लौट रहे थे।

धर्मेंद्र के घर के बाहर बैरिकेड और घेराबंदी
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर के घर के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई और घेराबंदी कर दी गई है ताकि घर के बाहर भीड़ जमा हो तो उसे काबू किया जा सके। धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर भीड़ उमड़ने लगी थी। स्थिति देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही बैरिकेड लगा दिए थे।

Related posts

ब्रेकिंग : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान

admin

Maithili Thakur:- एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को हाईकमान ने दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी चुनावी मैदान में उतारा

admin

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, दो की मौत, पंजाब से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप

admin

Leave a Comment