बॉलीवुड के “मझे” कलाकार अन्नू कपूर ने अभिनेता आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कहा मैं किसी को नहीं जानता हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर की बातें सुनकर सभी को हैरानी हुई। बता दें कि अभिनेता अनु कपूर वेब सीरीज की “क्रैश कोर्स” के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मी ने अनु कपूर से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में सवाल पूछा उन्होंने कहा कि मैं फिल्में नहीं देखता हूं, न किसी को जानता हूं न कोई मुझे आइडिया है। इस दौरान अन्नू कपूर के चेहरे पर कुछ गुस्से के भाव भी थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अन्नू कपूर के बाद सोशल मीडिया पर आमिर के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
next post