एक्शन : सीएम धामी में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड - Daily Lok Manch
July 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

एक्शन : सीएम धामी में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक (फाइनेंस कंट्रोलर) अमित जैन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अमित जैन पर पिछले काफी समय से वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच चल रही थी। ‌ आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन से सभी पदभार हटा दिए गए थे। अमित जैन को कोषागार निदेशालय में संबद्ध किया गया था। उनके खिलाफ लंबे समय से विवि में चल रही अनियमितताओं की जांच प्रभावित करने की शिकायत मिली थी। विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं की विजिलेंस जांच चल रही है। उन पर आरोप थे कि विवि में मुख्य वित्त अधिकारी पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने भी अपर मुख्य सचिव वित्त को 23 जून को लिखित शिकायत देकर तबादला करने की मांग की थी। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कई मामलों पर पहले से ही जांच चल रही है। इसी मामले में अमित जैन पर भी आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच विजिलेंस कर रही है। सरकार ने इसकी विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस अमित जैन से भी पूछताछ करेगी और इससे पहले अब सरकार ने उन पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।

Related posts

उत्तराखंड में एई-जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सीएम धामी के निर्देश पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

admin

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कसा तंज, कहा- उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं, पूरे प्रदेश में गड्ढे ही गड्ढे भरे पड़े हैं

admin

10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड बोर्ड ने किया संशोधन, जारी किया नया शेड्यूल

admin

Leave a Comment