आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस तरह आप पहली पार्टी बन गई है जिसने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं कांग्रेस अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट का अभी इंतजार है। आप ने रविवार को 38 उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी सीट से सीएम आतिशी, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से अमानतुल्लाह खान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, तिलक नगर सीट से जरनैल सिंह, बाबरपुर से गोपाल राय, बुराड़ी से संजीव झा, शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन उम्मीदवार हैं। इस सूची में दो नाम ऐसे हैं, जो नए हैं। जैसे कस्तूरबा नगर सीट से रमेश पहलवान और उत्तम नगर सीट से पूजा बाल्यान प्रत्याशी हैं। इस तरह आप की सभी 70 सीटों में से 20 नाम ऐसे हैं, जो 2025 में पहली बार झाड़ू चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ते दिखेंगे। इसका मतलब यह है कि इन 20 लोगों के टिकट कट गए हैं। इसमें किराड़ी से ऋतुराज झा के बदले अनिल झा को, सीलमपुर से अब्दुल रहमान के बदले जुबैर चौधरी को, मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सोमेश शौकीन को और पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया गया है।
previous post
next post