उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने आज दोपहर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 150 नामों का एलान किया है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने यह सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी ने जारी की लिस्ट में 55 ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। वहीं अगर हम शिक्षित प्रत्याशी की बात करें तो एमबीए 8, पोस्ट ग्रेजुएट 38, डॉक्टर 4, पीएचडी 8, इंजीनियर 7, बीएड 8, ग्रेजुएट 39 और डिप्लोमा 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर दी है।


