एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे ने अपने ही क्लास रूम में सहपाठियों को जिस अंदाज में अनुशासन में रहकर मॉनिटरिंग की। इस बच्चे का जोश देखकर लोगों ने खूब सराहना की। बच्चे का बोलते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह बच्चा किस स्कूल में पढ़ता है। हजारों लोग इस वीडियो में बच्चे की बुलंद आवाज सुनकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। क्लास रूम में बच्चे को बोलते हुए बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर, राइटर और गीतकार गुलजार ने इसे अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर भी किया है। इस बच्चे का जोश देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं यह भविष्य में लंबी पारी खेलने के लिए तैयार है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा अपनी बुलंद आवाज में क्लास के सभी बच्चों को हिंदी का क, ख, ग पढ़ा रहा है। बच्चे के आवाज में इतना ज्यादा जोश है कि उसके पीछे बैठे बच्चों में भी उसका असर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें– भारतीय बाजार में एक और “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार, एमजी मोटर्स ने दिखाई किफायती ईवी कार की झलक👇 https://dailylokmanch.com/another-affordable-electric-car-ready-to-hit-the-roads-in-the-indian-market-mg-motors-shows-off-a-sneak-peek-of-an-affordable-ev-car/
वीडियो में छोटा बच्चा सबसे पचले जोर से पूरे जोश में कहता है क से कबूतर जिसे उसके पीछे बैठे हुए बच्चे दोहराते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, UPSC के हर उम्मीदवार में इतना उत्साह होना चाहिए। कई यूजर्स ने कहा, यह बच्चा बड़ा होकर पूरे देश को परेड कराएगा। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। खूब वायरल हो रहा है।